जब राजश्री ने विवाह बनाई थी तब इंडस्ट्री के लोग ख़ूब हँसे थे. उनका सोचना था कि आज के इंटरनेट दौर में परंपरा वाली फ़िल्में चल ही नहीं सकती.
राजश्री की फ़िल्म विवाह ने अच्छा कारोबार किया था
लेकिन विवाह ने जम कर व्यापार किया. और अब राजश्री की फ़िल्म एक विवाह ऐसा भी....सात नवंबर को रिलीज़ होने जा रही है.
कहा जा रहा है कि ये फ़िल्म राजश्री की ही पुरानी फ़िल्म तपस्या से प्रेरित है. बड़ी बहन की जो भूमिका तपस्या में राखी ने निभाई थी, इसमें वही भूमिका ईशा कोप्पिकर कर रही हैं.
जी हाँ, ईशा जो अपनी सेक्सी इमेज के लिए मशहूर हैं, इस फ़िल्म में घरेलू रोल में नज़र आएँगी.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment